Monday, February 14, 2011

वो सुबह, जरूर आएगी.

एक दिन,
ये शाम,
जो होती जा रही है,
अँधेरी;
ढल जायेगी.

एक दिन
ये रात,
गहराती जा रही है,
वो भी,
गुजर जायेगी.

होगी होठों पे मुस्कान,
औ' दिल में उछाह;
एक दिन,
वो सुबह आएगी.
एक दिन,
वो सुबह आएगी.